बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: पूरे भारत में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर 7 जनवरी को एनजेसीए (नेशनल जॉइंट कमेटी ऑफ एक्शन) की एक महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के कार्यालय स्थित जे पी चौबे मेमोरियल लाइब्रेरी हॉल में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एआईआरएफ के महामंत्री कॉ. शिव गोपाल मिश्रा ने किया। इस बैठक में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक कुल 50 केन्द्रीय कर्मचारियों के श्रमिक संगठनों के 76 प्रतिनिधियों समेत दिल्ली में राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय रेलवे के एआईआरएफ और एनएफआईआर, रक्षा, डाक विभाग के श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस बैठक में पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए आंदोलन की प्रस्तावित रूपरेखा और चरणबद्ध तरीके से की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी सह ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ. पी. शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चल रहे केन्द्रीय कर्मचारियों के एकजुट आंदोलन को नई धार देने के लिए आयोजित इस बैठक में आम राय यह रही कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़े आंदोलन का यह सही समय है। श्री शर्मा ने बताया कि हालांकि इस मुद्दे का राजनीतिक दलों से कोई लेना- देना नहीं है। लेकिन कई राजनीतिक दलों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग का समर्थन किया है और कई राज्यों में अपने चुनावी घोषणापत्र में इसे प्रमुखता से शामिल करके सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बैठक में यह इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी को प्यारेलाल मेमोरियल हॉल में एक बड़ा प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें एक विस्तृत घोषणापत्र तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा।
पुरानी पेंशन के मामले में यदि वर्तमान सरकार जल्द कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो मानसून सत्र के दौरान संसद के समक्ष विशाल प्रदर्शन आयोजित करने का एक बड़ा कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उसके बाद भी अगर सरकार कर्मचारियों की मांग नहीं मानती है तो सितंबर माह में आगे के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि एआईआरएफ के दिशा निर्देश के तहत ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉ. एस एन पी श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष कॉ. डी. के. पांडेय के आह्वान पर ईसीआरकेयू के सभी शाखाओं में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए नए पेंशन योजना समाप्त कर पुराने पेंशन को लागू करने के लिए युवा रेलकर्मी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इधर धनबाद के शाखा तरफ से एके दा, नेताजी सुभाष, बीके दुबे और एन. के. खवास बयान जारी करते हुए कहा गया कि फेडरेशन और ईसीआरकेयू केंद्रीय आदेश का पालन किया जाएगा।