बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा-दो में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा का आगमन हुआ। शाखा की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। उक्त जानकारी देते हुए शाखा सचिव ए के दा ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के साथ कर्मचारी हितों से संबंधित मांगों और समस्याओं पर प्रशासन द्वारा समाधान में हो रहे विलंब के प्रतिरोध स्वरूप सांगठनिक कार्यक्रम लेने की कार्य योजना पर चर्चा की गई। मौके पर केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ. पी. शर्मा ने कहा कि मंडल के रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की योजना पर पिछले फरवरी माह में पटना में आयोजित केन्द्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति हुई है। इसके तहत धनबाद में मंडलीय परिषद की बैठक बरकाकाना में मार्च माह के अंत में आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है। यदि तबतक संतोषजनक समाधान नहीं होता है तो महाप्रबंधक हाजीपुर के समक्ष रेलकर्मियों के सहयोग से विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी युवा और महिला रेलकर्मियों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एक मंच पर आकर आंदोलन में भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर शाखा कार्यालय में सचिव ए. के. दा, अध्यक्ष टी के साहु, मिडिया प्रभारी सह संयुक्त सचिव एन. के. खवास, परमेश्वर कुमार, ए. के. दास, सुदर्शन महतो, गोल्डन कुमार समेत बरकाकाना शाखा के पूर्व अध्यक्ष मो. वहाब उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *