धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद), : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के ब्लॉक 4 कोलियरी में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया है। विगत 18 अप्रैल से कंपनी का काम बंद है। बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र देकर कहा कि जब तक जमीनी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक काम बंद रहेगा। कंपनी ने कर्मियों की हाजिरी पर भी रोक लगा दी है। करीब 200 सौ मजदूरों पर बेरोजगारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। मजदूर गोलबंद होकर अपने हक और अधिकार को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। मजदूरों का कहना है कि बिना सूचना दिए कंपनी प्रबंधन ने 18 अप्रैल से उनकी हाजिरी रोक लगा दी है। कर्मियों ने यह सवाल उठाया है कि जब कंपनी पूर्ण रूप से बंद नहीं है तो फिर हाजिरी पर रोक क्यों लगाई है। कर्मी 18 अप्रैल से हाजिरी दिए जाने और वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। वे हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित सभी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। कर्मियों ने कोलियरी व क्षेत्रीय प्रबंधन के अलावा कंपनी प्रबंधन समेत अन्य आला अधिकारी को संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वर्ष 2016 से ओरिएंटल कंपनी अनुबंध के तहत ब्लॉक 4 में काम कर रही रही है। फिलहाल जमीनी समस्या बताकर काम करने से असमर्थता जाहिर की है। ऐसे में सवाल उठता है कि पिछले 5 साल में बीसीसीएल अनुबंध में वर्णित भूखंड को खाली कराकर उसे उपलब्ध क्यों नहीं करा पाई। जमीन खाली नहीं थी तो उसे योजना में कैसे शामिल किया गया ? बीसीसीएल प्रबंधन जमीन नहीं उपलब्ध करा पाई। कटहल धौड़ा खिलानधौड़ा की जमीन खाली करा कर देने का अभी तक मसला हल नहीं हुआ। काम बंद रहने के चलते कर्मियों को नो वर्क नो पे का नोटिस दिया गया है।
इस संबंद में ओरिएंटल आउटसोर्सिंग के महाप्रबंधक यूनुस अंसारी ने कहा कि जमीनी समस्या का हल होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बीसीसीएल ब्लॉक 4 के परियोजना पदाधिकारी केके सिन्हा ने कहा कि काम करने के लायक ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच में जमीन है। कंपनी प्रबंधन की सूचना का जवाब दिया जा रहा है। एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष
लक्ष्मण महतो ने कहा कि कंपनी ने जान बूझकर दूसरे कारणों से काम बंद किया है, जमीन के चलते नहीं। उच्च प्रबंधन हस्तक्षेप कर मजदूरों को हक दिलाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *