प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): आज विगत 4 दिनों से सिंदरी स्थित हर्ल मुख्यद्वार पर राज्य सरकार की एवं राज्य की प्रशासन के समर्थन से जिस प्रकार निर्माणाधीन कारखाने को कुछ लोगों के द्वारा निजी हित के लिए बाधित किया गया है, और जिस प्रकार राष्ट्रहित उद्योगहित एवं मजदूर हित की अनदेखी की जा रही है। यह कृत्य समाज राज्य एवं देश के विकास में बाधक है। जब हर्ल में जख्मी मजदूर का इलाज प्रबंधन द्वारा सही तरीके से इलाज करवाया जा रहा है, तो इस प्रकार से निर्माण कार्य को रोकना सही नहीं है। जनता सब समझ रही है कि मजदूर के नाम पर यह लोग किस प्रकार से मजदूर विरोधी कार्य कर रहे हैं, और अपने हित के लिए जनहित को ताक पर रखे हुए हैं। और प्रशासन इस कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइन का धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को देखकर मुकदर्शक बनी हुई। इस जंगलराज का हम भर्त्सना करते हैं। कॉ. युवा नेता बबलू महतो के नेतृत्व तथा निरसा के पूर्व विधायक तथा गर्जन स्वरूप कॉ. अरूप चटर्जी और कार्यकारी अध्यक्ष कॉ. जगदीश रवानी के साथ आज मजदूर शोषित तथा यहां के लोगों को जीत मिली। विगत 4 दिनों से जो लड़ाई चल रही थी, उसमे मजदूर के पक्ष में तथा यहां के स्थानीय लोगों के पक्ष में लिखित रूप से जीत मिली है। यहां के लोग तथा साथी और संयुक्त मोर्चा के साथियों के द्वारा सहयोग मिला।