प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के साथ साथ धनबाद कोयलांचल में धनबाद झरिया सिंदरी आदि जगहों में लाटरी टिकट छापने और बेचने का काम जमकर चल रहा है। इस प्रकार अवैध लौटरी की टिकटों बेचकर युवा, बेरोजगार, मजदूरों को लूटने के मामले को लेकर भरष्टाचार निरोधक अभियान के झारखंड प्रदेश सचिव शमीम शाह ने धनबाद उपायुक्त को एक पत्र पत्राक संख्या- 217/ACM/22 दिनांक-11,04,2022 को प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने पूरा विस्तार पूर्वक लिखा है कि जीएस/B66/JAM समेत अनेकों कम्पनीयों के टिकट छापने और बेचने का काम जमकर चल रहा है। जिसके शिकार युवा, बेरोजगार, महिला, मजदूरों एवं भोले भाले लोग सुनहरे सपनों के चक्कर में हो रहे हैं। टिकट छापने और बेचने का काम जमकर चल रहा है।
सचिव शमीम शाह द्वार दिए गए उपायुक्त को पत्र को उपायुक्त ने जांच के लिए सिंदरी डीएसपी को भेज दिया। सचिव शमीम शाह ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को भी प्रेषित किया है। सिंदरी डीएसपी कार्यालय पहुंच कर जब सचिव शमीम शाह ने पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तो बताया गया कि पत्र का जवाब झरिया थाना को भेज दिया गया है। जिसका नं0- 507/22 दिनांक-19/04/21है। इस संबंध में सचिव शमीम शाह ने कहा कि अभी भी धडल्ले से लौटरी टिकट छापने और बेचने का काम जमकर चल रहा है। इस पर प्रशासन का कोई रोक टोक और कहीं भी धर पकड़ नहीं हुई है, लौटरी का धंधा तेजी से चल रहा है।