बिमल चक्रवर्ती / धंनजी
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत लकड़का निवासी 21वर्षीय सुमित तुरी की मौत पर परिजनों ने कतरास थाना चौक पर सड़क जाम कर घंटों आवागमन ठप कर दिया। सूत्रों के अनुसार सुमित तुरी को कतरास पुलिस ने लगभग एक महीना पूर्व लोहा चोरी के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। परिजनों की माने तो चार दिन तक उससे पूछताछ के क्रम में मारपीट भी की गई, जिससे उसे अंदरुनी चोटें आई। उसके बाद पांचवे दिन उसे उसी हालत में जेल भेज दिया गया। और आज यह सूचना मिली कि जेल में तबीयत खराब होने के बाद पीएमसीएच भेजा गया। भेजे जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। मौत की खबर पाकर परिजनों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कतरास थाना चौक पर हंगामा कर सड़क जाम कर दिया। साथ ही कतरास थाना चौक पर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी अवर निरीक्षक चंदन भैया पर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे।हालात बिगड़ते देख कतरास थाना पर कई थानों के बल तैनात किए गए साथ ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू भी मौके पर तैनात रहीं। कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंक झोंक भी होती रही। और अचानक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, तब जाकर भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिसिया कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। साथ ही प्रशासन ने सड़क जाम को भी समाप्त कराया। फिलहाल कई राजनीतिक दल के नेताओ के हस्तक्षेप से प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता भी हुई। साथ ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने आश्वासन दिया कि तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही यह भी कहा कि दोषी पाए जाने पर दोषी पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।