राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर बीच बाजार मे घनी आबादी के बीच स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम 4:30 बजे सशस्त्र अपराधियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया । ज्वेलर्स संचालक शशिकांत बर्मन द्वारा विरोध करने पर उनके साथ जमकर मारपीट की गयी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके सिर और आंख के सामने चोटे आई है। अपराधियों ने शशिकांत बर्मन को रिवाल्वर की बट से मारकर जख्मी कर दिया और इस बीच सोने और चांदी के कुछ जेवरात लूट ली संचालक द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने सभी जेवर पर हाथ साफ नहीं कर पाया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग रहे दो अपराधियों को शशिकांत बर्मन के चाचा बासुदेव प्रसाद बर्मन एवं धर्मेंद्र गुप्ता ने पीछा कर पकड़ लिया। दोनों अपराधी उनकी गिरफ्त में आ गए और श्री बर्मन एवं श्री गुप्ता ने हो हल्ला कर और लोगों को आने को कहा इस बीच एक अपराधी ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाला और श्री बर्मन एवं श्री गुप्ता को जान ले लेने की धमकी दी इसके बाद दोनों ढीले पड़ गए और अपराधी उनकी गिरफ्त से बाहर हो गया दोनों ने अपराधियों की मोटरसाइकिल को उलट दिया था। इस बीच अपराधियों ने अपनी गिरी हुई मोटरसाइकिल को उठाने की बजाए पैदल ही जीटी रोड सर्विस लेन में दौड़ते हुए कुछ दूर आगे बढ़ गए तथा उधर से गुजर रहे सरकारडीह निवासी तैयब अंसारी की बाइक को रिवाल्वर के नोक पर रुकवा कर लूट लिया एवं उसी बाइक से अपराधी ऊपर बाजार की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह एएसआई मनोज कुमार पीके सुधांशु चंद्रपति सिंह आदि दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक शशिकांत बर्मन एवं उनके पिता शिव शंकर प्रसाद बर्मन से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गई बाइक जेएच 09 एबी 6357 एवं रिवाल्वर की एक गोली बरामद की। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी है। घायल संचालक शशीकांत बर्मन का इलाज स्थानीय नीजि अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि घटना के समय वे दुकान पर बैठे हुए थे । इसी दौरान चार अपराधी उनके पास आए एवं अंगूठी दिखाने को कहा। जब वह अपने स्टाफ को फोन करने लगे इसी दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, एवं चांदी की ज्वैलरी लेकर भागने लगे। इसी दौरान संचालक शशीकांत बर्मन के पिता शिव शंकर बर्मन भी वहां पहुंच गए एवं पिता पुत्र मिल कर बाइक से भागने का प्रयास कर रहे दो अपराधियों से भिड़ गए। अपने को घिरता देख अपराधी पैदल ही सड़क पर दौड़ने लगे एवं कुछ दूरी पर सरकारी निवासी तैयब अंसारी को रिवाल्वर सटाकर उनकी बाइक संख्या जेएच 10एई 2385 लूट ली एवं उसपर सवार होकर उपर बाजार की ओर भाग गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी घटना को अंजाम दे फरार होने में कामयाब हो गए । घटना की खबर बड़ी संख्या में लोग शिव शंकर ज्वेलर्स पहुंच गए। पिछले वर्ष भी इस दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी, उस समय दुकान के एक कर्मी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं हुई थी, दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने के कारण पुलिस को अनुसंधान में परेशानी हो रही है। पुलिस क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों के तह तक जाने की कोशिश में है। घटना की खबर सुनील सरिया आनंद जायसवाल जितेश जयसवाल संजय साव विश्वनाथ मंडल अनिल साव मोइन अंसारी समेत दर्जनों दुकानदार पहुंचे।