धनबाद ब्यूरो
सिजुआ-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया – 5 के मोदीडीह कोलियरी 6/10 के ग्रामीणों ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि तेतुलमुड़ी के 22/12 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा यहां उत्खनन कार्य शुरू कर दिया गया है। अब हम लोग यहां से विस्थापित होने वाले हैं। लेकिन अभी तक कंपनी के द्वारा यहां के एक भी बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया गया है। हम लोग कंपनी से मांग करते हैं कि हम लोगों को रोजगार दिया जाए साथ-साथ कंपनी के द्वारा जो पुनर्वास नीति है। उसके तहत हम लोगों को मदद की जाय हम लोग पुनर्वास के लिए तैयार है। अगर कंपनी हम लोगों को नियोजन नहीं देती है तो 20 सितंबर 21 को कंपनी गेट के सामने सांकेतिक एक दिवस धरना देंगे। उसके उपरांत अगर कंपनी नहीं मानी तो हम लोग कंपनी का चक्का जाम करने का काम करेंगे। मौके पर दिनेश पासवान, दिनेश राय, राधे मिस्त्री, विकी कुमार सिंह, मनोज कुमार, जैकी राय, आकाश पासवान, जाबिर अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, विनोद, दीपक दे आदि अन्य शामिल थे।