दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद): टुंडी ब्लांक रोड़ में दुर्गा मंदिर कमिटी और गृहस्वामी के बीच जमीन विवाद में ईंट पत्थर चली ? किसी भी हताहत की सूचना नहीं। जानकार सूत्रों के अनुसार गुरूवार को टुंडी ब्लाक रोड़ में दुर्गा मंदिर कमिटी और गृहस्वामी के बीच पुरानी रंजीस को लेकर विवाद आज भयंकर रूप ले लिया। सूत्रों के अनुसार दुर्गा मंदिर की पास की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस बात की सूचना टुंडी के अंचल अधिकारी को भी ग्रामीणों द्वारा पूर्व में दिया गया था। मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण आज गृहस्वामी और मंदिर कमिटी के लोगों द्वारा आपस में विवाद हुआ। और इस विवाद में गृहस्वामी द्वारा अपने छत के ऊपर से ग्रामीणों पर ईंट पत्थर से प्रहार किया गया। अगर समय रहते इस विवाद का निपटारा नहीं किया गया होता तो किसी समय दोनों के बीच खुनी टकराव से इंकार नहीं किया जा सकता था ?