राजा
लोयाबाद-(धनबाद) : लोयाबाद थाना अंतर्गत कनकनी 3 नंबर मे विगत दिनों घटी घटना पंकज हत्या कांड मामले में शुक्रवार को लोयाबाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी रोहित चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताया जाता है गुप्त सूचना के आधार पर लोयाबाद पुलिस ने रोहित चौहान को लोयाबाद 5 नंबर पार्क के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं रोहित चौहान ने पुलिस को अपने बयान में पंकज हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपियों के अलावे भी अपने अन्य साथियों का नाम पुलिस को बताया है हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों का नाम गुप्त रखा है। बताते चले विगत दिन 28 अगस्त की रात बर्थडे पार्टी मनाने पंकज कुमार कतरास कोल डंप अपने घर से कनकनी न०4 आया था।किसी बात पर गोली चली जो पंकज कुमार के पेट मे लगी थी।लोयाबाद पुलिस को देर रात सूचना मिली कि न०3 काली मंदिर परिसर मे लावारिस मोटर साइकिल खडी है। पेट्रोलिग पार्टी मौके पर पहुंची तो बाइक संख्या – जेएच 10बीजी / 3402 आपाची मोटरसाइकिल खड़ी मिली थी जो मृतक का था और बगल मे शराब की खाली बोतले मिली थी। मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया। रात्रि पेट्रोलींग मे एएसआई शोमा उरांव को सूचना मिली कि कनकनी न०4 चबुतरा पर एक घायल अवस्था में युवक पड़ा हुआ था।गश्ती दल मौके पर पहुंचकर घायल युवक को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर धनबाद पीएमसीएच भेजा गया। जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स भेज दिया गया था। घायल युवक का ईलाज के दौरान मौत हो गई थी।