धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना अंतर्गत ईसीएल के निरसा कोलियरी के सब स्टेशन में बीती रात हथियार से लैस लगभग 25 से 30 की संख्या में केबल चोर सब स्टेशन में घुसकर मौजूद ईसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। बंधक बने सुरक्षाकर्मी सिकंदर नोनिया में बताआ कि वह अपने सहकर्मी के साथ सब स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे थे, तभी बीती रात 25 से 30 की संख्या में हथियार से लैस होकर केवल चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और उन्हें हथियार की नोक पर बंधक बनाकर उन्हें उनके अन्य 3 सह कर्मियों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया, और उनके मोबाइल को छीन लिए। उसके बाद स्टोर रूम में रखे हुए लगभग 110 मीटर केबल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रूपये बताया गया, जो लूट कर चलते बने। सब स्टेशन के बाहर एक छोटी गाड़ी खड़ी थी जिस पर लूटे गए केबल को लाद कर आराम से चलते बने। घटना की सूचना मिलने के बाद लगभग रात के 11 बजे द्वितीय पाली के लोगों के आने के बाद उन्हें बंधन मुक्त कराया गया। और सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव तथा डीएसपी पितांबर सिंह खैरबार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।