बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं। परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है, जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढ़ा है। उक्त बातें शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, विधिक स्वयंसेवक, सिविल कोर्ट कर्मचारी, बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की। न्यायाधीश श्री शर्मा ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।

वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रेमलता त्रिपाठी, रजनीकांत पाठक, सुजीत कुमार सिंह, एसएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, राजकुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप , अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला, राजीव त्रिपाठी सिविल जज श्वेता कुमारी, शिवम चौरसिया, सफदर नायर, निर्भय प्रकाश, विशाल माजी, प्रतिमा उराव, पूनम कुमारी, रजिस्ट्रार एस. एस. तिर्की, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत डालसा के पैनल अधिवक्ता श्रीनिवास प्रसाद, पंचानन सिंह, संजीव सिंह, सुधीर सिन्हा, अखिलेश मिश्रा। पैरा लीगल वॉलिंटियर राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान, बसंत द्विवेदी, किशोर रविदास, पंकज वर्मा, अरविंद प्रसाद, अनामिका सिंह, गीता कुमारी, प्रदीप रवानी, ओम प्रकाश दास, चंदन कुमार, सिविल कोर्ट कर्मचारी मनोज कुमार, सौरव सरकार, अरुण कुमार, द्वारिका दास, संतोष कुमार, अनुराग पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, शमशेर आलम, महबूब आलम, विनय राणा, सुदीप कुमार, नाजिर आर. एस. पांडे, रणधीर कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *