बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : पहला कदम के बच्चों द्वारा एसएसपी कार्यालय कैम्पस में लगाए गए दिवाली स्टाॅल का उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार, एएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मनोज स्वर्गियार तथा ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन ने संयुक्त रुप से किया। बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने कई गणमान्य महिला थाना प्रभारी विशाखा पाण्डेय, एड्वोकेट आर.एस.गोस्वामी, भाजपा महिला मोर्चा, पूर्व जिलाध्यक्ष बासजोड़ा गीता सिंह, भाजपा के अन्य नेत्रीयां, समाजसेवी किशन संघई, नंद कुमार महाराज , मनीषा डालमिया, एसएसपी ऑफिस के अफ़सर, समस्त सदस्यगण तथा स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने स्टाॅल से खरीदारी कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों द्वारा निर्मित दीपक, तोरण, हैंगिंग, फ्लोटिंग कैंडल पेपर प्लेट तथा नाईटी जैसी सुंदर, आकर्षक वस्तुओं की साहृदय प्रशंसा की।इस अवसर पर और भी कई गणमान्य उपस्थित हुए। एसएसपी ने इन बच्चों के हुनर को प्रोत्साहित करने की जनता से अपील की। उपस्थित सभी अतिथीगण ने बच्चों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। संचालिका अनीता अग्रवाल ने एसएसपी के अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। तथा सभी अतिथीगणों का धन्यवाद किया। हमारे मीडिया बन्धुओं को, जिनका साथ हर पल इन बच्चों को मिलता आया है, उन्हेंं कोटी -कोटी धन्यवाद किया। आज बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सामान की बिक्री की। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हुई। मौके पर समस्त शिक्षकगणों का सक्रीय योगदान रहा।