धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : कतरास शहर के छाताबाद पुल के समीप बनी शहीद बढ्न दास स्मारक प्रतिमा स्थल पर नवनिर्मित शेड का उद्घाटन लाइन्स क्लब कतरास अध्यक्ष व पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर 150 परिवारों के बीच गरीब असहाय लाचार लोगो के बीच राशन का वितरण किया गया। लाइन्स क्लब कतरास अध्यक्ष सह पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट संस्थापक देव कुमार वर्मा ने कहा है कि हम उनलोगों को सम्मान दे जो अपने समाज के लिए योगदान दिया है। समाज के उसी क्षेत्र में बढ्न दास के द्वारा किये गए कार्य बहुत सहरानीय था। वर्षो से उनकी प्रतिमा स्थापित थी लेकिन किसी कारणवंश शेड की निर्माण नही हुईं थी। जिसे आज हमलोगों ने मिलकर शेड का निर्माण पूरी कर विधिवत इसका उदघाटन किया। वहीं ट्रस्ट के सचिव विष्णु कुमार चौरसिया ने कहा है कि हमलोग गरीब जरूरत मंद परिवारों को मदद के लिए हमेशा तात्पर्य रहते है। इसी क्रम में 150 गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में प्रतिदिन रात्रि भोजन गरीब गुरबा लोगो के बीच कराया जाता है। बहुत जल्द संस्था की ओर से आई कैम्प का आयोजन करने जा रहे है। मौके पर रितेश दुबे, कुमार चंदन, किस्मत ऋषि, इन्द्रदेव,संजय कुमार, मुकेश गुप्ता, जितेन्द्र यादव, मनोज लाला, मनीष तिवारी आदि अन्य शामिल थे।