प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : छाताटांड़ पंचायत संघर्ष महासभा के बैनर तले स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारों को हर्ल सिंदरी परियोजना में रोजगार देने की मांग को लेकर हर्ल गेट के समीप मैदान में अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा हर्ल प्रबंधक की वादा खिलाफी एवं अड़ियल रवैये के खिलाफ हमारा संघर्ष शूरू हो गया है। मांगों के संदर्भ में बताया की छाताटांड़ पंचायत के बेरोजगार लोगों के साथ अन्य ग्रामीणों को हर्ल में रोजगार में प्राथमिकता देने, पूर्व में की गई वार्त्ता एवं समझौता का अनुपालन करने, कार्यरत बाहरी मजदूर एवं स्थानीय मजदूर का ब्यौरा देने, कार्यरत मजदर को नियोजनालय से जोड़ने, रोजगार नियमावली एवं नीति बनाना होगा, कि 75 फीसदी में से कितना प्रतिशत पंचायत के बेराजगार को रोजगार मिलेगा। उत्पादन कार्य का प्रशिक्षण स्थानीय बेरोजगार को देने की मांगे शामिल हैं। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा जब तक हर्ल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज के धरना में छाताटांड़, समलापुर, सीमाटांड़ कुशबेरिया आदि गांवों के हेमलाल किस्कू, समीर टुड्डू, राजू किस्कू, बुद्धिनाथ किस्कू, राजकुमार किस्कू, जितेन्द्र किस्कू, सरोज हांसडा, रविश्वर हांसदा, बलराम महतो, नागराज महतो, राज बाउरी, अमर बाउरी, कमलेश महतो, विमल किस्कू, रविन्द्र किस्कू, गंगा धर हेम्बरम, नीरज हांसदा, सुकदेव मुर्मू, समीर बाउरी, चरण मल्लिक, रमेश टुड्डू, रवि लाल सोरेन, राजेन्द्र हांसदा, दिलीप हांसदा समेत दर्जनों शामिल थे।