तरुण हिंदू एवं बजरंग दल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद में भारतीय रेडक्रॉस समिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उपाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार सिंह द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. मेजर चंदन, डॉ. विजय कुमार सिन्हा, पूर्व सचिव डॉ. अवीर चक्रवर्ती, डॉ. सुशील कुमार सिंह के द्वारा 105 मरीजों की जांच की गई। इसमें करीब 70 मरीजों का ब्लड शुगर जांच किया गया, जिसमें 10 लोगों में शुगर पाया गया। अन्य मरीज जिन्हें दवा की आवश्यकता थी, उन्हें नि:शुल्क में दवा दी गई। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, कुमार मधुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार यादव, जितेश रंजन जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
तरुण हिंदू एवं बजरंग दल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी लटानी बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में तरुण हिंदू एवं बजरंग दल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में श्री जगन्नाथ अस्पताल धनबाद के जाने माने विशेष चिकित्सक डॉ. एन. एम. दास, तथा अन्य डॉक्टरों द्वारा लगभग 230 मरीजों का उपचार कर बीमारी से संबंधित नि:शुल्क दवाई दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित हुए तथा वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराए। एवं भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में तरुण हिंदू के सदस्य रवि दत्ता, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक कन्हाई मंडल, सचिन कुमार, आदि की सक्रिय भूमिका रही। एक महिला की प्राथमिक उपचार के दौरान सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी थी। जिसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया। स्वास्थ शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जिसमें मुख्य रुप से डॉ. एन.एम .दास , व अन्य चिकित्सक तथा समाज सेवी अरुण सिंह, जिप सदस्य सुनील मुर्मू, झामुमो नेता अजीत मिश्रा, रामचंद्र मुर्मू, भाजपा नेता महादेव कुमार, बासुदेव कुमार, ऐनुल हक, प्रतुल चंद्रा, प्रबोध मंडल आदि अन्य उपस्थित थे।