देवेंद्र

कुमारधुबी-(धनबाद), : राजद द्वारा गुरुवार को कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ शिवलीबाड़ी निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। उसके बाद राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला का दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश आज कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त हो गया है। पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य समाग्री के दाम आसमान पर चला गया है। गरीब को इस महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत लाखों लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया। उंसके बाद गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि कर दी गयी। जिसके कारण गरीब लोगों तो छोड़ दीजिए माध्यम वर्ग के लोग भी गैस नही भरा सक रहे है। देश की जनता नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गयी है। जब तक देश की सत्ता से नरेंद्र मोदी को नही हटा लेते राजद चुप नही रहेगी। मौके पर राम नरेश सिंह, विक्रमा यादव, घमंडी यादव, सुनीता सिंह, सहबाज अंसारी, शंकर यादव, रत्नेश यादव, रंजीत यादव, कन्हाई यादव, शहबाज अली, बिनोद पासवान, बिट्टू यादव, प्रशिद्ध राम,मो खुर्शीद आलम, शेर अली समेत अन्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *