धनबाद ब्यूरो
कुमारधूबी-(धनबाद) : झारखंड सरकार द्वारा रविवार को कपड़ा समेत अन्य दुकानों को खोले जाने को लेकर नया आदेश नहीं आने के कारण कुमारधुबी बाजार के कपड़ा दुकानदार समेत अन्य दुकानदार काफी परेशान हैं और सन्देह की स्थिति में हैं । बाजार के दुकानदार इस बात को ले परेशान हैं कि जब अन्य स्थानों पर कपड़ा समेत अन्य प्रकार के दुकान खुल रहे हैं तो कुमारधुबी बाजार में क्यों नहीं खोलने दिया जा रहा है ? दुर्गा पूजा का समय नजदीक आने के कारण विशेषकर कपड़ा दुकानदार ज्यादा परेशान हैं क्योंकि वह लोग पूजा को देखते हुए खरीदारी कर चुके हैं और रविवार को दुकान नहीं खुलने का आदेश है । कुमारधुबी बाजार के कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि निरसा से लेकर चिरकुंडा तक अधिकांश कपड़ा दुकान रविवार को भी खुलना शुरू हो गया है जबकि कुमारधुबी में प्रशासन की सख्ती ज्यादा है । दुकानदारों का मानना है कि रविवार को कल कारखाना समेत अन्य प्रतिष्ठानों में छुट्टी रहने के कारण लोग रविवार को ही बाजार के लिए निकलते हैं और खरीदारी करते हैं । दुकानदारों ने प्रशासन से मांग किया है कि रविवार को कपड़ा दुकान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि पूजा के इस बाजार में जो पूंजी लगाकर समान की खरीदारी किया गया है उसकी बिक्री कर कम से कम पूंजी ऊपर किया जा सके । स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही कोई कार्रवाई की जाती है ।