बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : कांग्रेस धनबाद जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आगामी 12 दिसंबर को जन जागरण कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा की कमर तोड़ महंगाई के विरोध आयोजित रैली में जिला से अधिक से अधिक कांग्रेसियों का सुनिश्चित रूप से उक्त रैली में शामिल होने एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ-साथ जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है, देश में मोदी सरकार की कमरतोड़ महंगाई एवं इनके गलत नीतियों के कारण लोग त्रस्त एवं परेशान है। देश की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी सरकार की विफलता के कारण चरमरा गई है। और महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोल डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर, सरसों तेल एवं अन्य सामग्रियों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों के कमर तोड़ने का काम किया है। आगे श्री सिंह ने कहा की नरेंद्र मोदी सरकार तानाशाही पूर्वक अपना शासन चला रही है। जयपुर में कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध आयोजित रैली में देश के लाखों लाख कांग्रेस जन उक्त रैली में पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। मौके पर मदन महतो, राजेश्वर सिंह यादव, मनोज यादव, रमेश जिंदल, प्रभात सुरोलिया, डॉ.संतोष राय, जितेश सिंह, पप्पू तिवारी आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *