धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद),: किसान आंदोलन में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए जन संघर्ष मोर्चा सिंदरी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बिरसा मैदान सिंदरी में किया गया। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य वक्ता मोर्चा के संयोजक काली सेनगुप्ता ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आंदोलन में शहीद साथियों को हम सलाम करते हैं। किसान आंदोलन के साथ हम एकजुटता का इजहार करते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास करवट ले रहा है। जन विरोधी मोदी सरकार काला कृषि कानून लागू कर किसानों के साथ धोखा कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का झूठा वादा मौखिक रूप से दे रही है।यह किसानों के साथ धोखा है ।किसानों के आंदोलन देश बचाने के लिए चल रहा है यदि हमारे किसान नहीं बचेगा तो हमारा देश आर्थिक गुलामी की ओर चला जाएगा। जनवादी जनसंगठन मंच के संयोजक शिव बालक पासवान ने शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरे देश के किसान आंदोलन के साथ हम लोग एकजुट हैं ।मजदूर वर्ग किसान आंदोलन के साथ खड़ा होगा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन विकास कुमार ठाकुर ने किया। सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार दुबे, एमसीसी के सुरेश प्रसाद, एमसीसी के नगर सचिव राजीव मुखर्जी, माकपा माले के नेता कृष्णा प्रसाद, महतो किशुन महतो, रंजीत आचार्या, गौतम प्रसाद, सुरेश रावत, दीपक बनर्जी ,मुख्य रूप से श्रद्धांजलि दी।