देवेंद्र
कुमारधुबी-(धनबाद) : दो दिन से लगातार हो रही बारिश से झिलिया नदी उफान पर है। अगर यह बारिश नहीं रुकती है तो झिलिया नदी में फिर से एक बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, और कुमारधुबी क्षेत्र के सैंकड़ो परिवार प्रभावित हो सकते हैं। ज्ञात हो कि झारखंड में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कुमारधुबी क्षेत्र के झिलिया नदी में तीसरी बार बाढ़ आ सकती है। कुमारधुवी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी पूर्वी मुहल्ला, मेढ़ा पंचायत के नया नगर, आदर्श नगर, अशोक नगर व निचे धौड़ा, बगान धौड़ा के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। दूसरी ओर बिजली की लचर व्यवस्था से भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कुमारधुबी, एग्यारकुण्ड क्षेत्र में बुधवार की सुबह 9 बजे से ही बिजली गुल है। जितिया पर्व की बेला में लगातार बारिश के पानी व बिजली नही रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। भाकपा माले नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि रात 11 बजे से ही बाढ़ पीडित परिवारों के संपर्क में रहे और कुछ परिवारों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर लाए।सुबह से ही क्षेत्र का दौरा किया और लोगों के गुस्से का सामाना भी किया। लोगों का कहना था कि हर बार नेता और अधिकारी आते हैं फोटो खिंचवाते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं।जिला प्रशासन व प्रखंड अधिकारियों से हम मांग करते हैं कि झिलिया नदी के बाढ़ से संबंधित कुछ तत्कालिक व्यावस्था और आने वाले दिनों के लिए स्थाई व्यवस्था कायम करने की योजना बनाई जाए। वहीं एग्यारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार और अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने क्षेत्र का दौरा किया। बीडीओ श्री कर्मकार ने कहा कि क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। कहा कि प्रखंड के कर्मचारी भी लगातार प्रभावित क्षेत्र व लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं। कहा कि अगर किसी भी सूत्र से यह पता चलता है कि कोई परिवार प्रभावित है तो उसे अविलंब सहायता पहुंचाई जाएगी।