धनबाद ब्यूरो

झरिया-(धनबाद) : भौरा के ग्रामीण रैयतो व विस्थापितों द्वारा वर्षो से चल रहे जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा की मांग, बीसीसीएल के भौंरा आउटसोर्सिंग उत्खनन कार्य में स्थानीय बेरोजगार को रोजगार समेत अन्य मांग को लेकर बीसीसीएल के भौरा 4 एपेच में पारम्परिक हथियार और ढोल नगारे के साथ चक्का जाम कर धरना व प्रदर्शन किया। बीसीसीएल ईजे एरिया के महाप्रबंधक के साथ ग्रामीणों की वार्ता विफल होने, मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद चक्का जाम किया गया ।

झामुमो नेता आशीष सिन्हा ने कहा कि हमलोगों की मांग है कि अंचलाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई उपायुक्त को प्रतिवेदन कॉपी सौंपी जाए। उस आधार पर यहां के विस्थापितों को नियोजन मुआवजा दिया जाए, तभी कोई बात मानी जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि 4 ए पेच को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया गया हैं। खबर पाकर भौरा पुलिस, सुदामडीह पुलिस, जोड़ापोखर पुलिस समेत दलबल के साथ पहुंचे। चक्का जाम की सूचना पर ईजे एरिया के महाप्रबंधक भी आउटसोर्सिंग स्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *