धनबाद ब्यूरो

चिरकुंडा-(धनबाद): ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बरमुरी ओसीपी के बराकर नदी घाट के समिप सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा गार्ड की संयुक्त छापेमारी मे करीब 150 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।यह अवैध कोयला जंगलो मे जमा कर रखा गया था। छापेमारी में सीआईएसएफ की शीतलपुर की टीम बुधवार की दोपहर में सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व मे ईसीएल सुरक्षा गार्ड की टीम के द्वारा फाइव के खदान और बरमुरी ओसीपी खदान के बीचो बीच स्थित बराकर नदी घाट के समीप अवैध रूप से जमा कर रखे गये कोयले पर छापेमारी की गयी। सीआईएसएफ के विक्रम सिंह ने बताया कि लगातार छापेमारी जारी रहेगी। अवैध जमा किये गये करीब 150 टन कोयले को बरामद कर ईसीएल के बरमुरी ओसीपी को सुपुर्द किया गया। मौके पर किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। लगातार यह दुसरे दिन छापेमारी बरमुरी ओसीपी के इर्द गिर्द की जा रही है। जंगलो मे कई स्थानो पर कोयला जमा कर झाड़ियों से ढक कर रखा गया था जिसको ट्रैक्टर व जेसीबी के माध्यम करीब ढाई घंटे की कार्रवाई कर उठाया गया। यह बरमुरी ओसीपी से ब्लास्टिंग के बाद चुनकर जमा किया गया था। वहीं माइंस के अगल बगल अवैध मुहाना बनाकर भी कोयले की निकासी की जा रही है और अवैध रूप से जमा कर रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *