देवेंद्र
निरसा-(धनबाद): निरसा थाना अंतर्गत चुरई नाला नदी किनारे निरसा पुलिस, सीआइएसएफ एवं ईसीएल की सिक्यूरिटी टीम की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में लगभग 3 से 4 हजार कोयले की बोरी बरामद हुई है। छापेमारी के बाद टीम द्वारा अवैध खनन स्थलों की भराई की गई। जब्त कोयले को सेंट्रल पूल भिजवा दिया गया। छापेमारी की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, चुरई नाला नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है, तथा बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उसी सूचना पर छापेमारी की गई। भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है। हालांकि जंगल तथा झाड़ियों का लाभ उठाकर इस धंधे से जुड़े लोग भागने में सफल हो गए हैं। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। संयुक्त प्रयास से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबकि अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है।