धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत राजस्थानी धर्मशाला के समीप यादव चाय दुकान पर गुरुवार की रात करीब 8: 35 गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अमन सिंह गैंग और कोयला व्यावसायी निरज तिवारी , रोनक गुप्ता, रोहित गुप्ता पर गोली चली। गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। घटना में नीरज तिवारी की मौत हो गई है। जबकि घायलों में रोनक गुप्ता की हालत गंभीर है। रांची के होटवार जेल में बंद शूटर अमन सिंह गैंग ने ही घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी में तीन घायल हुए है , पुलिस 6 खोखा बरामद किया है। घायलों में राैनक गुप्ता, नीरज तिवारी और रोहित गुप्ता शामिल है। जिसमें से नीरज तिवारी की मौत हो गई है । घायलों को धनबाद अर्सफी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने निरज तिवारी को मृत घोषित कर दिया है, निरज तिवारी को धनबाद पीएमसीएच में भेजा गया । बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि जेल बंद अमन सिंह गैंगवार से घटना को अंजाम दिया गया, पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है। पत्रकारो द्वारा डीएसपी से पूछे जाने पर कि अमन सिंह गैंग के द्वारा निरज तिवारी को मोबाइल वाट्सएप पर धमकी दी जा रही थी, डीएसपी ने कहा कि निरज तिवारी को पहले ही सचेत किया गया था कि आप अपने घर पर ही रहे । जेल में बंद अमन सिंह गैंग के लोगो ने निरज तिवारी के सीने में तीन गोली मारी है। रोनक गुप्ता को बाये हाथ में व रोहित गुप्ता के बायें हाथ एवं पैर में गोली लगी है।