धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद) : लायंस क्लब गोविंदपुर ने रविवार को फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत पाथुरिया पंचायत के आदिवासी बस्ती बरमसिया में आदिवासियों के बीच अनाज का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक कैलाश दुदानी ने कहा कि भूखों को भोजन कराना पुण्य का काम है। अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव रोशन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सतीश सरिया, कैलाश दुदानी, डॉ. आरके शर्मा आदि अभियान में शामिल थे। लक्ष्मण सोरेन, अजीत टूडू, फटिक बास्की, दुर्योधन गोराई, अमला रानी गोराई, हीरामुणि बास्की, सोनामुनी बास्की, शिवजन सोरेन, मनोज सोरेन लायंस क्लब के सदस्यों को गांव की समस्याओं से अवगत कराया।