बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद बरटांड मंडल में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के तहत बरटांड मंडल बेकार बांध स्थित शिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमे आम जनता से लेकर भाजपा बरटांड मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य और मनमोहन बनाया। मौके विधायक राज सिन्हा थे, श्रवण राय, अजय त्रिवेदी, राजकुमार मंडल, पुस्पा राय, रिंकु सिन्हा, राणा सिंह, बबलू फरीदी, अमित सिंह, प्रमोद अग्रवाल, हुलास कुमार, मनोज भवानी, सरोज शुक्ला, मिडिया प्रभारी बृजनंदन शर्मा, छोटू सिंह,अजीत पोद्दार, बेबी यादव, अनिल सिंह, भोला पाण्डे, बेकार बांध के निवर्तमान पार्षद अशोक पाल भी उपस्थित होकर नरेंद्र मोदी के द्वारा सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों का गौरव व वैभव लौटाने का भगीरथ कार्य को आम समूह में शामिल होकर कर इस ऐतिहासिक पल भागीदार बनें।