धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद): पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ति पर कचर्रा मे 24 व 25 दिसंबर को दो दिवसीय श्री तुलसी वॉलीवॉल टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। पहले स्व. वाजपेयी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद खैल प्रारम्भ किया। जिसमे कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। सेमिफाईनल मे हाथुडीह क्लब ने 20/21 क्लब केा और एस के क्लब महुदा ने भुली क्वाटर क्लब केा हराकर फाईनल मे प्रवेश किया फाईनल मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। लेकिन अन्त मे एस के क्लब महुदा ने 2-1 से जितकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफी देकर पुरूस्कृत किया गया। एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैडल से सम्मानित किया गया।खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर विकी कुमार को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। साहिल कुमार, सूरज कुमार को सिल्वर मेडल दिया गया। खेल में रेफरी के रूप में अमित कुमार कार्य कर रहे थे। कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्र के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मौके पर तुलशी प्रसाद सिंह, भाटडीह ओपी के एस के सिंह, भगीरथ सिंह, शंकर रवानी, धनजंय प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।