धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : शहीद शक्तिनाथ महतो का 45वीं शहादत दिवस सोमवार को टाटा सिजुआ स्थित समाधी स्थल तथा तेतुलमारी स्थित शक्ति चौक पर मनाया गया। टाटा सिजुआ में शहीद की आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सर्व प्रथम शहीद की पत्नी सूची देवी ने शक्ति महतो की प्रतिमा को दूध से नहलाया और धूप-दीप से पूजा-अर्चना की। पुत्र मनोज कुमार महतो ने एवं भाई सुरेश महतो, हरि प्रसाद महतो ने पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। शक्ति शिक्षण संस्थान एवं पेमिया ऋषिकेश विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बताते चले कि आज का कार्यक्रम विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित हुए। उन्होंने शहिद शक्ति की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण की एवं समाधि स्थल के प्रागन मे वृक्ष लगाए उन्होंने कहा कि शहिद शक्ति महतो शोषण अन्याय सूदखोरी एवं माफियाओं के विरुद्ध संघर्ष की थी, आज उन्हीं के आदर्श पर चलकर हम लोग यहां तक पहुंचे हैं। शाहिद शक्ति नाथ महतो इंटर कॉलेज में नवनिर्मित ई लाइब्रेरी, कैंटीन एवं मेले का उद्घाटन रिबन काट कर एवं नारियल फोड़कर की, मेला जो सप्ताह भर चलेगा। वही तेतुलमारी स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो चौक पर शक्ति नाथ महतो की पुत्री अंजना देवी एवं उनके दमाद शिव प्रसाद महतो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें बीसीसीएल के अधिकारी समेत समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, झामुमों जिलाध्यक्ष रमेश टुडु, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टूडू,पार्षद धर्मेंद्र महतो, हलधर महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, प्राचार्य अरूण कुमार महतो, मनोज महतो, दिनेश महतो, रंजीत महतो, बसंत महतो , गजाधर महतो, रमेश महतो गोतम महतो, समेत स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।