धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा उत्तर पंचायत के विद्यासागर कॉलोनी में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान थे। ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई और गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों का घर मे रहना दुश्वार हो गया था। ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मासस नेता एवं समाजसेवी प्रभु सिंह मुखिया पति रामदेव चौरसिया एवं कॉलोनी वासियों के सहयोग से ट्रांसफार्मर की मरम्मति करवा कर बिजली आपूर्ति चालू करवा दी।लेकिन ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को केवल आठ घंटे राहत देने बाद फिर जल गया। मासस नेता प्रभु सिंह, रामदेव चौरसिया एवं ब्रह्मदेव चौरसिया ने बिजली विभाग को इसकी सूचना देते हुए ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही नया ट्रांसफार्मर देने का आग्रह किया। ग्रामीणों के आग्रह पर विद्दुत विभाग द्वारा महज चार घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है। ग्रामीणों तक खुशी पहुंचाने में प्रभु सिंह, मानिक ओझा, वीरेंद्र उपाध्याय, जगदीश पोद्दार शिवबचन सिंह, अरुण सिंह, मुन्ना शर्मा, प्रमोद सिंह, गणेश दत्ता, गणपति दास, कार्तिक, संजू महतो, पिंटू साहू के साथ-साथ कॉलोनी के युवाओं का सरहनीय योगदान रहा।