बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी एवं 16 शाखाओं के पदाधिकारियों की बैठक हिरक रोड स्थित बुद्धा वेडिंग पार्क धनबाद में की गई।सभी शाखाओं के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा एवं काली पूजा का पंडाल एवं साथ सज्जा का काम सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर ही करेंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए इस वर्ष भी वार्षिक महाअधिवेशन नहीं कराने का निर्णय लिया गया। सभी 16 शाखाओं के पदाधिकारी महोदय को निर्देश दिया गया कि अपने अपने शाखाओं में ही सदस्यों के साथ बैठक कराए । जिसमें जिला के पदाधिकारि भी मौजूद रहेंगे। एसोसिएशन के महासचिव पुरूषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि अगले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से वार्षिक शुल्क नहीं लिया गया था। परन्तु इस वर्ष वार्षिक शुल्क सभी सदस्यों को देना अनिवार्य होगा। सचिव बच्चु दत्ता ने बताया की बहुत जल्द जिला पदाधिकारी नया दर लिस्ट बना कर सभी शाखाओं को भेज देंगे ताकि पुरे जिले भर का एक दर हो। आज की बैठक में धन्यवाद ज्ञापन गोमो शाखा के अध्यक्ष हराधन ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के अलावा सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष महोदय मौजूद थे।