बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला की एक बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष बलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई। 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री विनय सिन्हा के धनबाद आगमन को लेकर बैठक में व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम को भव्य बनने के लिए सभी ने अपने – अपने विचार रखे। कार्यक्रम कोयला नगर में करने का निर्णय हुआ। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए तन मन धन पूर्वक लगने का संकल्प लिया । बैठक में जिला के उपाध्यक्ष मोहर महतो, कोल महासंघ के, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह , संगठन मंत्री मुरारी तांती, केनरा बैंक के डीके सिंह अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रवीण झा, सीएमपीएफ के अध्यक्ष चंद्र भूषण प्रसाद, महामंत्री रमेश दास, हर्ल सिंदरी के महामंत्री जयदेव महतो, सिंदरी के अध्यक्ष शिवलाल रजवार,पोस्टल के सर्किल के महामंत्री प्रभात रंजन जिला के महामंत्री जयदेव मंडल , मुकेश सिंह भवन निर्माण के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पप्पू विश्वकर्मा, अध्यक्ष मनोज आर्य, महामंत्री दल गोविंद, जिला के सह मंत्री समीर रामकुमार साहू , कार्यालय मंत्री दयानंद पासवान, कोषाध्यक्ष, सुभाष सिंह, धर्मजीत चौधरी, जिला मंत्री आदि उपस्थित हुए।