धनबाद ब्यूरो
पंचेत-(धनबाद) : दहीबाड़ी बसंती माता मार्क्सवादी समन्वय समिति पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मासस नेता गोराचंद्र धीवर ने बताया कि मार्क्सवादी समन्वय समिति आने वाले आउटसोर्सिंग कम्पनी में विस्थापित, स्थानीय बेरोजगार युवा तथा बीसीसीएल में संचालित सद्भाव आउटसोर्सिंग के मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए लगातार आंदोलन करता आ रहा है। उसी कड़ी में आज एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन मजबूत एवं पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा किया गया। आने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी में हम लोग किस प्रकार से अपना हक और अधिकार प्राप्त करेंगे। उसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में सद्भाव आउटसोर्सिंग के पुराने मजदूर, स्थानीय विस्थापित, बेरोजगार युवा सभी मौजूद थे।