बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : विधायक मथुरा प्रसाद महतो और बीसीसीएल एरिया- 6 कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक वीके गोयल ने रविवार को छोटकी बौआ धोबी कुल्ही में पड़े दरार स्थल का निरीक्षण किया। परियोजना पदाधिकारी टी. पासवान और कोलियरी प्रबंधक दिलीप कुमार भी साथ में थे l विधायक श्री महतो और महाप्रबंधक श्री गोयल ने दरार पड़े स्थल को देखा और ग्रामीणो से बात की। ग्रामीणो ने कहा कि गांव में पिछले दिनों दरार पड़ गया था। गांव के लोग भयभीत है l ग्रामीणो ने कहा कि हमलोगो को जल्द दूसरे जगह पर बसाया जाए। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने महाप्रबंधक वी. क. गोयल से कहा कि यहां दरार पड़ गया है ? जिसके कारण यहां के ग्रामीणो को जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए। महाप्रबंधक ने कहा कि पुनर्वास के लिए प्रक्रिया चल रहा है। इस मौके पर झामुमो जिला सचिव पवन महतो, बसंत महतो, विकास महतो, मनोज निषाद, महेश रजक, राजू रजक, राजेंद्र रजक, रमेश रजक, बच्चन रजक, अजीत रजक, रंजीत रजक, राजू रजक आदि मौजूद थे।