देवेंद्र
कुमारधुबी-(धनबाद): झिलिया नदी के पानी के बहाव को निर्बाध करने को लेकर ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगी एजेंसी का पोकलेन मशीन मिट्टी हटाने का काम गुरुवार दोपहर बाद प्रारंभ कर दिया है। स्थिति का जायजा लेने के लिए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, नप चिरकुंडा अध्यक्ष डब्लू , एग्यारकुंड बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ओवरब्रिज निर्माण स्थल व झिलिया नदी के किनारे के मुहल्ला का दौरा किया। विधायक ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द झिलिया नदी में डाले गए मिट्टी को हटाने के लिए कहा । बीडीओ श्री सिंह ने भी कहा कि ठीकेदार से बात हो गई है, मिट्टी हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । विधायक के साथ भाजपा ग्रामीण जिला के मंत्री अनिल यादव, रानी केराई, इरफान अहमद खान, अभिमन्यु कुमार व अन्य उपस्थित थे ।
गुरुवार की सुबह से बारिश कम होने के कारण झिलिया नदी के जलस्तर में बढोत्तरी नहीं हुई है। और पिलर के बीच डाले गए मिट्टी को हटाने का कार्य प्रारंभ हो जाने से भी किनारे रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है । एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी सिंह द्वारा डीसी व बीडीओ को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने की मांग किए जाने के बाद ही अन्य लोगों की नींद खुली । दो दिन पहले पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और आज विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व नप अध्यक्ष डब्लू स्थिति का जायजा लेने के लिए झिलिया से प्रभावित होने वाले इलाके का दौरा किया । स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि को बरसात के पूर्व ही इनसब चीजों को देखना चाहिए था। लेकिन जब मीडिया में यह मामला आया तब जाकर इनलोंगों की नींद खुली है।