धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं बाघमारा अंचला अधिकारी व बीसीसीएल कतरास एरिया – 4 के महाप्रबंधक एके सिंह ने आज से कुछ दिनों पहले मकान ध्वस्त हो जाने के कारण हृदय विदारक घटना हुई , जिसमें प्रदीप गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी की मृत्यु उस घटना से हो गई थी। आज विधायक श्री महतो उनके आवास छाताबाद पांच नंबर कतरास पहुंचकर बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में पचास हजार सहायता के रूप में सहयोग किए। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित भरत शर्मा, बच्चू राय, पप्पू सिंह, प्रकाश गुप्ता, बबलू गुप्ता, महेश आदि मौके पर शामिल थे।