धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : जिले के रेडिमेड कपड़ा दुकान बिहारी लाल चौधरी का कतरास स्थित नया शो रूम शहर के गुजराती स्कूल रोड, पचगढ़ी बाजार में शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फिता काटकर व दीप प्रज्जविल कर किया। साथ ही शो रूम का भ्रमण कर दुकान को देखा। बिहारी लाल चौधरी शोक रूम प्रबंधन द्वारा श्री महतो को माला पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उद्घाटन के मौके पर बिहारी लाल चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी, ललिता केटसरिया, सुरेश खेतान, सोमनाथ पुर्थी, प्रभात सोरोलिया, चिरंजी लाल शर्मा, शंकर लाल बुधिया, अनुप गड़ी, सीता देवी, बबिता चौधरी, संजय चौधरी, शशि चौधरी, परवेज इकबाल, बाबू नाथ महतो, बंसत महतो, दिनेश महतो, विकास मालाकार, रंजीत सिंह, विकास लाला आदि अन्य उपस्थित थे।