रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : गोविंदपुर – साहिबगंज मुख्य मार्ग लटानी पुलिया के सामने स्थित सोगेडीह मोड़ से नया प्राथमिक विद्यालय से होते हुए प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली मार्ग का सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सीओ राकेश भुषण सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो,जीप सदस्य सुनील मुर्मू, झामुमो जिला सचिव के गुट प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, झामुमो नेता अजीत मिश्रा, झामुमो नेता ऐनुल अंसारी आदि ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया। विधायक श्री महतो ने कहा कि इस मार्ग के बनने से प्रखंड कार्यालय आने जाने वाले लोगों को बहुत ही सुविधा होगी। इधर इस मार्ग के बनने से पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को इसी मार्ग से थाना परिसर लाया जा सकेगा। वर्तमान में जब्त वाहनों को लटानी बाजार के बंगाली टोला होते हुए थाना परिसर लाया जाता है। जिससे पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों आदि को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। शिलान्यास के शुभारंभ कार्यक्रम में झामुमो नेता बसंत महतो, प्रबोध मंडल, निरंजन दास , ग्रामीण आदि उपस्थित थे।