बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद कोलकाता रेल मार्ग के प्रधानखंटा स्थित छाताकुल्ही में रेल दुर्घटना में मरे परिजनों को मुआवजे की मांग समेत गोमो, तेतुलमारी, निचितपुर स्टेशन में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने धनबाद रेल डीआरएम आशीष बंसल से वार्ता की। जिसमें गोमो स्टेशन पर वाहन पार्किंग स्थल पर शेड निर्माण, गोमो स्टेशन के दक्षिण दिशा में शौचालय शुरू कराने, गोमो स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज अधूरे कार्य को पूरा कराने,गोमो स्टेशन के दक्षिण अस्पताल में महिला चिकित्सक बहाल कराने, डीएफसीसी द्वारा निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता की जांच, गोमो रेलवे ग्राउंड से गांधी चौक तक पथ निर्माण कराने, डीसी लाईन में बंद ट्रेनों का परिचालन व ठहराव आदि 9 सूत्री मांगों को रखा। जिस पर डीआरएम ने पहल करने की बातें कही। मौके पर जगदीश चौधरी,जग्गू महतो, जिप सदस्य संजय महतो, गणेश महतो, बसंत महतो आदि अन्य मौजूद थे।