संदीप
राजगंज-(धनबाद) : अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आरबीबी उच्च विद्यालय राजगंज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हीरक जयंती की शुरुआत हुई। विद्यालय के 1960 के दशक के पूर्ववर्ती छात्रों के शिष्टमंडल द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर हीरक जयंती का शुभारंभ हुआ। समारोह में शामिल विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र व पूर्व राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने विद्यालय के तत्कालीन शैक्षणिक काल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि तीन दशक पूर्व सुदूर गांवो में शिक्षा का घोर अभाव था। लेकिन समाजसेवियों के प्रयास से उस समय खोले गये राजगंज हाई स्कूल जैसे अन्य कई विद्यालयों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाया।समारोह आयोजन को लेकर काफी उत्सुक दिखे संजीव कुमार ने कहा कि विद्यालय के विकास में उन्होने अपने संसदीय कार्यकाल में बहुत कार्य किए है, तथा आवश्यकता पड़ी तो ओर भी सहयोग करेंगे। समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी सरीक हुए। विधायक श्री महतो ने मौके पर ऐसे कार्यक्रमो के आयोजनों पर जोर देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों के जुटान से अनुभवों का आदान प्रदान होता है। आज के बच्चे इनके अनुभवो से सीख लेकर समाज मे रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देते है। एक नई ऊर्जा संचय होती है।नई पीढ़ी प्रेरित होती है। 100 दिनों तक चलने वाले हीरक जयन्ती समारोह के आज उद्घाटन कार्यक्रम में देश भर में सेवारत विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान हुआ। इसमे कई पूर्ववर्ती छात्र सेवानिवृत्त भी हो चुके है, तथा कई अभी सेवारत भी है। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतगणेश वंदना के साथ साथ राजस्थानी फोक डांस, स्थानीय लोकगीत,शास्त्रीय नृत्य, गरबा नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए गए। समारोह में उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों में सेवानिवृत्त कोल अधिकारी रघुनन्दन राव, सेवानिवृत्त डीएमओ चिन्तामणि महतो, गोपाल साव, हृदेश मुंशी, रोहित महतो, परमेश्वर साव, शिव प्रसाद अग्रवाल, नन्दकिशोर महतो, कन्हाई लाल अग्रवाल, श्यामनन्दन सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे। जबकि समारोह को कई पूर्ववर्ती छात्रों ने भी संबोधित किया। समारोह को राम प्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी, रेवती रमण, राजीव रंजन रवानी, गिरधारी महतो, महेंद्र महतो, नवनीत मित्तल आदि कई लोगो ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रवीण मुंशी व संचालन प्रमोद चौरोसिया ने किया।
समारोह के आयोजन से जुड़े सुबोध चौरसिया, शुभंकर राय, सुशील कुमार, सुभाष महतो, सुनील साव आदि कई लोग सक्रिय थे।