बिमल चक्रवर्ती / धंनजी

कतरास-(धनबाद): कतरास वासियों की लंबी मांग के बाद धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का बुधवार को सुबह 6 बजे कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया। ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड को माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व सुबह सासंद एवं  विधायक का कतरास थाना चौक के पास नागरिकों, समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैंड बाजा के साथ कतरासगढ स्टेशन लाया गया। सांसद, श्री चौधरी व विधायक श्री महतो ने हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ट्रेन खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  डीसी लाईन का बंद सभी ट्रेन को जल्द खुलवाने का प्रयास करेंगे। एक माह के अंदर डीसी ट्रेन को चलवाने का काम करेगें। विधायक ढुलू महतो के साथ जल्द रेल मंत्री से मिलेंगे। 18 को आयोजित रेल की बैठक में बात को रखेंगे। अंग्रेजों के जमाने का यह कतरासगढ स्टेशन को आधुनिक स्टेशन बनायेंगे। नागरिकों के लिए हर तरह की सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध करवाएंगे वहीं सभा को संबोधित करते हुए विधायक ढुलू महतो ने कहा है आज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना बहुत ही खुशी की बात है। जन हित में सांसद महोदय और मेरा प्रयास होगा कि डीसी लाईन का बंद सभी 26 जोड़ी ट्रेनों को जल्द चालू कराया जाये। श्री महतो ने कहा कि गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र में सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन कतरासगढ़ है। धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड का लाईफ लाईन डीसी ट्रेन को भी जल्द चालू कराने प्रयास करेंगे। रेल आंदोलन को दिग्भ्रमित करने वाले कभी सफल नहीं होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ढुलू महतो, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रेलवे के प्रतिनिधि के रूप में एडीआरएम आशीष झा, सीनियर डीसीएम अमलेश कुमार उपस्थित थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, भरत शर्मा, राकेश सिंह, शेखर सिंह, बच्चू राय, प्रिंस शर्मा, रामा शंकर तिवारी, मनोज लाला, पिंकी सिन्हा, सोनू श्रीवास्तव, संटू लाला, आशीष तिवारी, मो. बाबला, प्रिंस शर्मा, कंचन चौरसिया, जीतेश रजवार, अमित भगत, रघुनाथ हजारी, बबलू बनर्जी, कुंदन सिंह, राजू सरदार, राजू सरदार, सुभाष सिंह, रिकी सरदार, धर्मेंद्र गुप्ता, दिनेश उपाध्याय, मंजीत सिंह, किशोरी गुप्ता, रमेश सिंह, शंकर रवानी, सीटू मिश्रा, प्रकाश राम गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, सरोज विश्वकर्मा आदि के अलावे कतरास के रेल आंदोलनकारियों ने भी इंटरसिटी ट्रेन के गार्ड को फूल माला पहनाकर स्वागत की रेल जानकारी राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि ट्रेन चालू होने से कतरास वासी बहुत ही खुश है, ट्रेन जैसे भी चालू हुई चालू होने चाहिए बाकी ट्रेन भी जल्द चालू हो साथ में निमाई मुखर्जी, नरेश दास, चुन्नू खान आदि अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *