बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात रविवार को सांसद पीएन सिंह ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व नदी दिवस की बात कर जल संरक्षण की बात कही । उन्होंने कहा कि हमारे लिए नदी एक जीवित इकाई है । श्री मोदी ने लोकल फ़ॉर वोकल के तहत खादी , ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योगों में बने समानो का उपयोग करने पर बल दिया। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बात अनुकरणीय है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसका अनुसरण करने की बात की । उल्लेखनीय है कि भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रधानमंत्री की मन की बात सभी बुथों पर सुनने और सुनाने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है । मौके पर धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, महानगर भाजयुमो अध्यक्ष अमलेश सिंह, ओबीसी मोर्चा महादेव कुंभकार, सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, धनबाद महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी चुन्ना सिंह, शशि सिंह, मंडल अध्यक्ष मौषम सिंह, बैंक मोड़ मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह आजमानी,तपन मंडल, तालेश्वर साव, रवि मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।