बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह जन समस्या के समाधान के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समिरन दत्ता से कोयला भवन मुख्यालय में मिले। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि बीसीसीएल विस्थापितों की समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करें । विस्थापन से जुड़ी समस्या का समाधान बीसीसीएल यथाशीघ्र करें । विस्थापित परिवार को समस्या के समाधान के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को किया जाए। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार की गर्मी काफी प्रचंड होने वाली है। ऐसे में बीसीसीएल अभी से जल समस्या के समाधान के लिए सार्थक कदम उठाए। जहां पर पाइप की आवश्यकता हो पाइप लगाएं। जहां पर चापाकल मरम्मत की आवश्यकता हो, मरम्मत करवाएं या जो भी आवश्यक कदम उठाने हो बीसीसीएल उठाए। ताकि किसी भी व्यक्ति को पेयजल प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो। धनबाद के सौंदर्यीकरण में बीसीसीएल अपनी सार्थक भूमिका निभाए। श्रमिक चौक मे जो स्थापित प्रतिमा है। उस प्रतिमा स्थल का सौंदर्यकरण करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। बीसीसीएल अपने कॉलनियों में विवाह भवन का निर्माण कराए, ताकि किसी भी प्रकार के पारिवारिक आयोजन में उस कॉलोनी में निवास करने वाले तथा आसपास के नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो। सीएमडी समिरन दत्ता ने उपर्युक्त सभी मांगों पर सार्थक पहल का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीसीसीएल के नव नियुक्त निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैय्या, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,जीएमपी विद्युत साहा जीएम सिविल भवानी शंकर घोष, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अमलेश सिंह, बीसीसीएल के पीआरओ उदयवीर सिंह, अजय तिवारी, अमित कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *