बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: 22 मार्च को राष्ट्रीय स्तर का टैक्स सेमिनार टैक्स सम्मिट 2023 का आयोजन गोविंदपुर में जीटी रोड स्थित वेडलॉक रिसॉर्ट में होगा। इसकी जानकारी आईसीएआई, न्यू मार्केट, बैंक मोड में सोमवार को प्रेस वार्ता कर धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल ने टैक्स सम्मिट 2023 का आयोजन धनबाद टैक्स बार एसोसिएशन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सहयोग से कर रहा है टैक्स समिट के मुख्य वक्ताओं में प्रख्यात डॉ. गिरीश अहूजा, एसएस गुप्ता और सीए कपिल जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स अजीत श्रीवास्तव, बीसीसीएल सीएमडी सीए समीरण दत्ता, सीईओ एमपीएल, ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी और ज्वाइंट कमिश्नर एसजीएसटी होंगे। सेमिनार में दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उड़ीसा समेत अन्य जगहों के प्रसिद्ध टैक्स विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अलावा बीसीसीएल, सेल और एमपीएल के अधिकारी भी शामिल होंगे।धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दुमका, देवघर, गिरीडीह, जमशेदपुर, पुरुलिया, बोकारो, रामगढ़, रांची, कोडरमा में टैक्स प्रोफेशनल के साथ बैठक का आयोजन के बारे में बताया, साथ ही सभी से इस में शामिल होने का अनुरोध किया। सेमिनार में शामिल होने के लिए अब तक 270 से अधिक कर विशेषज्ञ पंजीकरण करा चुके हैं। आयोजन समिति के चेयरमैन सीए के के हड़ोदिया, को-चेयरमैन गोपाल अग्रवाल एवं कन्वेयर अधिवक्ता अरविंद डालमिया है। प्रेस वार्ता में धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष अधिवक्ता मनीष पंसारी, सचिव अधिवक्ता भारतेश सपारिया, संयुक्त सचिव श्याम पसारी एवं विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सदस्य अमित डालमिया, दीपक वर्मा, मनोज अग्रवाल, नितिन हड़ोदिया, रोहित चौधरी, विवेक पसारी, विवेक अग्रवाल, कुंदन सिन्हा, अश्विनी अग्रवाल, सुमित सुलतानिया समेत अन्य सीए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *