धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया- 12 के ट्रक लोडर के रोजगार व विस्थापित ग्रामीणों के नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर 9 सूत्रीय मांग पत्र पर परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में भाकपा माले व झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के नेताओं से वार्ता संपन्न हुई। वार्ता में ट्रक लोडर मजदूरों को लोडिंग के सवाल पर 5 हजार टन रोड सेल के कोयला ओक्सन व आगे से 10 हजार करने पर सहमती। कोलवाशरी में समझौते के हिसाब से 10 लोगों को नौकरी के सवाल पर बीसीसीएल प्रबंधन व कोल वाशरी प्रबंधन के साथ वार्ता के लिए समय निर्धारित। सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को नया आउटसोर्सिंग कंपनी में प्रधानता और दो मजदूर के बकाया भुगतान। विस्थापित ग्रामीणों को नौकरी व मुआवजे के सवाल पर महाप्रबंधक के साथ वार्ता पर सहमती बनी। बसंतीमाता तीन तल्ला के मुण्डा-बाउरी धौड़ा के लोगों को पुनर्वास व न्यू कॉलोनी के गंदा पानी से कई किसानों की जमीन बंजर होने के सवाल पर तत्काल व्यवस्था पर सहमति। वार्तालाप में परियोजना पदाधिकारी,पीएम व प्रबंधन के अन्य अधिकारी व युनियन के सीएमडब्लूयू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, माले के राज्य कमिटी सदस्य नागेन्द्र कुमार झाजेमयू के जिला सचिव मनोरंजन मलिक, पारूल पांडेय, सत्येन्द्र चौहान, मुन्ना चौहान, जितेंद्र शर्मा, नोरेन राखा, देवेन्द्र चौहान, अशोक महतो, जमाल अंसारी, सपीना देवी, चिन्ता, तपन, लखन मासस के वशु महतो, विनोद राय आदि लोग शामिल थे।