धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद) : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को निर्मला स्कूल गोविंदपुर में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया । उन्होंने कहा कि नीति आयोग की अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल लैब विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक अच्छी और महत्वपूर्ण योजना है। इससे स्कूली बच्चों को नए चीजों के आविष्कार में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि डेमियन सामाजिक कल्याण केंद्र द्वारा 1964 से संचालित निर्मला कुष्ठ अस्पताल ने कोयलांचल से कुष्ठ उन्मूलन में बड़ी भूमिका अदा की है। अब यह संस्था डेमियन आईटीआई, निर्मला नर्सिंग स्कूल, सीबीएसई से संबद्ध निर्मला स्कूल जैसी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा शैक्षणिक विकास में लगी हुई है। विधायक ने डीएसडब्ल्यू सी परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। निर्मला स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स डोडराई ने शैक्षणिक गतिविधियों को सामने रखा और कहा कि विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हुआ है। रांची से आए अटल इनोवेशन मिशन के मेंटर ऑफ चेंज अरुण कुमार झा ने अटल लैब की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। संचालन शिक्षिका दिव्या तिर्की एवं वीरेंद्र कुमार प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यूसी के निदेशक फादर अजय तिरु ने किया। इस अवसर पर जीजीपीएस बोकारो के प्रिंसिपल जेम्स थॉमस, डिनोबिली स्कूल के निदेशक फादर माइकल फर्नांडीस, सुनील सिंह, अमित कुमार, तालेश्वर साव, हराधन पांडेय, सिस्टर रोज मेरी, सिस्टर लिसा, सिस्टर शीतल, सिस्टर डेना मारिया, सिस्टर रेनी आदि मौजूद थी। इस अवसर पर निर्मला स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गान, नागपुरी नृत्य और समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।