प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन की ओर से कल्याण केंद्र से पुलिस, ठेकदार और बीसीसीएल प्रबंधन गठजोड़ के खिलाफ जुलूस निकाला गया। जुलूस भूंजा मोड़ में पहुंच कर नुक्कड़ सभा कर समाप्त हुई। वक्ताओं ने कहा कि सी.के. साइडिंग लोदना में चला आंदोलन में सीपीआईएम के राज्य कमिटी नेता व बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता समेत उनके पांच साथियों को झूठे मुकदमों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वास्तव में सी.के. साइडिंग में 246 मजदूरों को अचानक कार्य पर से हटा दिया गया। जिसके विरोध में बीसीकेयू लगातार आंदोलन कर रही थी। इस आंदोलन से घबराकर ठेकेदार और पुलिस प्रशासन की गठजोड़ ने नेताओं पर झूठा मुकदमा दायर कर गैर संविधानिक तरीके से रात्रि के तीन बजे हिरासत में लेकर अगले दिन जेल भेज दिया गया। ठेका मजदूर यूनियन की मांग है, कि गिरफ्तार किए गए साथियों को बिना शर्त रिहा करे, अन्यथा पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम किया जाएगा। जुलूस में सीटू के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता, विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, श्यामापद मंडल, राम लायक राम, गोपाल राय, शिबू राय, रामलाल महतो, सुजीत हजरा, निरंजन राय आदि अन्य मौजूद थे।