बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : सारायढेला स्थित सिसिडब्लूओ में शुक्रवार को कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत नाट्य संघ के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता केबीसीसीएनएस एंड नाट्य संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 12 राज्य से 16 नाटक तथा चार राज्य से नृत्य का आगमन 15 जुलाई 2022 को होगा। बताया कि ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा डांस म्यूजिक कंपटीशन “काला हीरा” 2022  आगामी 15 जुलाई से 17 जुलाई तक कम्युनिटी हॉल कोयला नगर में आयोजित होगा। जिसमें बिहार से शिवान, आरा, झारखंड से रांची, गिरीडीह, जमशेदपुर, धनबाद, मणिपुर, उत्तराखंड, दिल्ली, उड़ीसा, नागालैंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, दिल्ली से- 4 टीम, एवं अन्य राज्यों के कलाकार शिरकत करेंगे। बैठक में संघ के पदाधिकारियों द्वारा समीक्षात्मक चर्चा किया गई। जिसमें पिछले वर्ष आयोजित होने में जो त्रुटियां रह गई थी या जो कमियां थी उसे किस तरह दूर किया जाए, इसकी विस्तृत चर्चा की गई। वही कोरोना के पीड़ितों को यथासंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर कई कलाकार नृत्य प्रभारी /नृत्य प्राचार्य उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में में संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, रामकृष्ण यादव, रवि कुमार, दीक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, वैभव प्रसाद, एसोसिएट के रूप में संतोष रजक, इमेजिंग डायरेक्टर कलाम इंडिया, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा सेक्रेटरी कलानिकेतन, द रिदम धनबाद के डायरेक्टर लक्षमण सिंह सह डायरेक्टर सुमित कुमार, ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के अध्यक्ष अशोक मानव एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *