बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि देकर तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि भारतीय इतिहास में भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने अपने क्रांतिकारी चिंतन से उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया। इस अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, अमर प्रसाद, अंशु पांडेय, शहीद बिरसा मुंडा स्मारक स्मृति संचालन समिति के संयोजक महादेव हांसदा, जे.पी. वालिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर और उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैंक मोड़ के बाद पुलिस हाउस में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त, एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।