बिमल चक्रवर्ती / धंनजी

कतरास-(धनबाद), जिले के बरोरा थाना अंतर्गत सिंदवारटांड़ में बॉण्डरी वाल के समीप शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी कर एक कोयला लदा ट्रक आरजे 27 जीबी / 8662 एवं एक खाली ट्रक जेएच 10 एवी / 9727 समेत 15 टन अवैध कोयला जब्त किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को देख धंधेबाज कोयला लोड में उपयोग करने वाला टोकरी, बेलचा छोड़ भाग निकले। पुलिस मौके पर टोकरी, बेलचा कोयला वजन करने का इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन दो सायकिल एवं एक बाइक को जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार जबकि बरोरा थाना के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध कोयला डिपू चलाकर अंसारी बधु द्वारा कोयला ट्रक में लोड कर ठिकाने तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ मौन साध रखा है। जिसके कारण कोयला चोरी करने वाले संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है। क्षेत्र में प्रतिदिन अहले सुबह से ही साईकिल एवं दोपहिया वाहनों के माध्यम से बीसीसीएल कोलियरी क्षेत्र के खदानों व आउटसोर्सिंग कंपनियों के खदानों से भारी मात्रा में कोयला चोरी कर आसपास क्षेत्रो से सरगना के लोग ठिकाने तक चोरी का कोयला टपाने काम में लगे हुए हैं। ज्यादा मात्रा में कोयला स्टॉक कर कोयला सरगना के लोग अब इस खेल में ट्रकों का भी इस्तेमाल खुलेआम करने लगें है। अवैध कोयले की चोरी से राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि समय समय पर पुलिस प्रशासन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर अपनी मंशा जाहिर कर देती है। ताकि उनपर सवाल खड़ा न हो। लेकिन अवैध कोयला कारोबारियों पर कार्रवाई न होने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इसके पीछे किसका आशिर्वाद है यह तो जांच का विषय बना हुआ है। छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर घटना की सूचना पाकर धनबाद जिला खनन पदाधिकारी सिंदवारटांड़ पहुचें और मामले की जांच पड़ताल की। डीएमओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कतरास चन्द्रपुरा रोड के दाहिने साइड सिंदवारटांड़ में अवैध डिपो का संचालन हो रहा था जिसमे दो ट्रक को कोयला लोड करते पाया गया है दो साइकिल एक बाइक को जब्त किया गया है, जिसमे कोयला लोड किया जा रहा था।इस मामले में ट्रक चालक एवं मालिक समेत अज्ञातों पर दर्ज किया गया है, जिस स्थान पर अवैध डिपो का संचालन हो रहा है उसकी जमीन अगर रैयती है तो जमीन मालिक पर भी प्राथमिक दर्ज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *